छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस Hina Khan ने आज अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह बताया है कि वह ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 से गुजर रही है। साथ ही में हिना खान यह बताया कि उनका इलाज शुरू हो चुका है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि वह इस बीमारी से लड़ने के लिए मानसिक रूप से मजबूत है।

Who is Hina Khan / हिना खान कौन हैं?

2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में जन्मी हिना खान एक प्रमुख भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्हें 2009 से 2016 तक लोकप्रिय टीवी श्रृंखला “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अक्षरा की भूमिका के लिए प्रसिद्धि मिली। उनके किरदार ने उन्हें कई पुरस्कार और एक मजबूत प्रशंसक आधार अर्जित किया। हिना ने “बिग बॉस” जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर अपने करियर को आगे बढ़ाया। उन्होंने 2020 में “हैक्ड” के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की और कई वेब श्रृंखलाओं में दिखाई दीं।

hina khan breast cancer

हिना खान ने आज ही Instagram पर यह पोस्ट किया है की वह Stage 3 ब्रैस्ट कैंसर से गुजर रही है और उनका इलाज भी शुरू हो चूका है।

क्या और कैसे होता है Breast Cancer?

हिना खान की सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद सभी यह जानने के लिए उत्सुक है कि Breast Cancer क्या और कैसे होता है?

Breast Cancer यह एक रोग है जिसमें ब्रेस्ट सेल सामान्य रूप की बजाय बहुत तेजी में बढ़ती है और अंतः वह ट्यूमर का रूप ले लेती है। अगर इसे नजर अंदाज किया जाए तो यह ट्यूमर पूरे शरीर में फैल सकता है। Breast Cancer की सेल्स ब्रेस्ट के milk duct या फिर milk produce करने वाले lobules के अंदर बड़ना शुरू होते हैं।

breast cancer pink ribbon
breast cancer pink ribbon

क्या पुरुषों को भी हो सकता है Breast Cancer?

हालांकि 99% केस में यह मुख्यता महिलाओं को ही होता है परंतु 1% केस में यह पुरुषों को भी हो सकता है।आसान भाषा में समझा जाए तो पुरुष को भी Breast Cancer हो सकता है।

इसे भी पढ़े | Madhya Pradesh Debt 2024-25, सर्कार ने फिर लिया कर्ज, मध्यप्रदेश कर्ज में डूबा और आर्थिक समस्याओं से जूझता हुआ

Breast Cancer Symptoms, ब्रैस्ट कैंसर के संकेत और लक्षण

  • स्तन पर गांठ या त्वचा का मोटा होना, जो आस-पास के ऊतकों से अलग महसूस होता है।
  • निप्पल का चपटा दिखना या अंदर की ओर मुड़ना।
  • स्तन की त्वचा का रंग बदलना।
  • स्तन के आकार, आकृति या दिखावट में बदलाव।
  • स्तन के ऊपर की त्वचा में बदलाव, जैसे कि त्वचा में गड्ढे दिखना या संतरे के छिलके जैसी दिखना।
  • स्तन की त्वचा का छिलना, पपड़ी बनना या छिलना।
  • निप्पल पर खुजली, पपड़ीदार घाव या दाने।
  • स्तन या बगल के क्षेत्र में लगातार दर्द होना।
  • स्तन में कठोर और दर्द रहित गांठ होना।
  • एक या दोनों निपल्स पर दाने होना।
  • निप्पल से तरल निकलना होना जिसमें खून हो सकता है।
  • निप्पल का उल्टा होना।
Representation of breast cancer
Representation of breast cancer

Breast Cancer का क्या है उपचार/treatment

Breast Cancer का उपचार इस बात पर आधारित होता है कि उसकी stage कहां तक पहुंच चुकी है। कैंसर एक ऐसा रोग है जो उपचार के बाद भी लौट के आने की प्रबल संभावना रखता है इसलिए कैंसर के उपचार में कई चरणों से मरीज को गुजरना पड़ता है।

डॉक्टरों द्वारा Breast Tumour को सर्जिकल प्रक्रिया द्वारा हटाया जाता है। अगर ट्यूमर का आकार ज्यादा बड़ा होता है तो मरीज को पहले कीमोथेरेपी देकर ट्यूमर का आकार छोटा किया जाता है,उसके बाद उसे सर्जिकल प्रक्रिया से अलग किया जाता है। सर्जिकल प्रक्रिया के कुछ दिन बाद मरीज को कीमोथेरेपी दी जाती है जो कैंसर सेल को फैलने से रोकते हैं और अंत में रेडिएशन द्वारा कैंसर सेल को नष्ट कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़े | Reliance Jio Increases prices of Prepaid, Postpaid plans, Check New Tarrif, 189 रुपये का सबसे किफायती प्लान, जिसकी कीमत पहले 155 रुपये थी

क्या कहते हैं ब्रेस्ट कैंसर के आंकड़े

Lancet commission के द्वारा यह बताया गया है कि 2040 तक 10 लाख मौते स्तन कैंसर से हो सकती है। पिछले 5 सालों में 78 लाख महिलाओं का ब्रेस्ट कैंसर से उपचार हुआ है और इस वर्ष करीबन 7 लाख महिलाओं का इसी बीमारी से निधनहुआ है । इनका मानना है कि ब्रेस्ट कैंसर के मामले जो की 2020 में 23 लाख थे वह 2040 में बढ़कर 30 लाख हो जाएंगे और इनसे होने वाली मृत्यु लाखों में होगी।

निष्कर्ष/Conclusion

ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो तेजी से बढ़ती है और समय पर उपचार न होने पर पूरे शरीर में फैल सकती है। हिना खान जैसी प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा इस बारे में जागरूकता फैलाने से लोगों में इसके लक्षणों और उपचार के बारे में जानकारी बढ़ती है। ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती चरण में पता चलने पर इसका उपचार संभव है, इसलिए नियमित चेकअप और सावधानी बरतना आवश्यक है। आंकड़े बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के मामले और इससे होने वाली मृत्यु दर भविष्य में बढ़ने की संभावना है, इसलिए इस पर जागरूकता और अनुसंधान को बढ़ावा देना जरूरी है।

ऐसी और हिंदी न्यूज़ के लिए नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І

Share On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news

Related Post