कल यानी 3 जुलाई को शर्क टैंक शो की जज Namita Thapar की कंपनी Emcure Pharma के द्वारा अपना IPO मार्केट में ओपन किया जा रहा है।
यह IPO 3 जुलाई को खुलेगा और 5 जुलाई को बंद होगा इस दौरान निवेशक इसमें निवेश कर सकेंगे।
कितनी होगी Emcure Pharma IPO की प्राइस रेंज?
निवेशक Emcure Pharma IPO की कम से कम 14 शेयर या एक लाट खरीद सकेंगे। इस IPO का प्राइस रेंज 960 से 1008 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह कंपनी सेबी के नियमों का पालन करते हुए BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) दोनों में पंजीकृत होगी। इस कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 8 जुलाई को होगा और कंपनी के शेयर 10 जुलाई को मार्केट में लिस्ट होंगे।
Total IPO Size
Emcure Pharma IPO का 1,952.03 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू 0.79 करोड़ शेयरों के ताजा इश्यू का एक संयोजन है, जिसका कुल मूल्य 800.00 करोड़ रुपये है और 1.14 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश है, जिसका कुल मूल्य 1,152.03 करोड़ रुपये है।
सूत्रों से ये भी पता चला है की नमिता थापर इस आईपीओ से करीबन 127 करोड़ रुपये कमाएंगी।
कितने रुपए करने होंगे निवेश?
Emcure Pharma IPO में निवेश करने के लिए आपको कम से कम एक लॉट लेना होगा। एक प्लॉट में आपको 14 शेयर मिलेंगे अगर शेयर की प्राइस रेंज के हिसाब से देखा जाए तो आपको इस आईपीओ में काम से कम 14112 रुपए का निवेश करना होगा(1008 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से)। वहीं दूसरी ओर sNII(small non institutional investor) के द्वारा कम से कम 15 लॉट और bNII (big non institutional investor) के द्वारा 71 लॉट के लिए निवेश करना होगा।
इसे भी पढ़े :-
Emcure Pharma IPO से कितना हो सकता है मुनाफा?
IPO खुलने से पूर्व ही यह कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छी कमाई के संकेत दे रही है।इसका GMP (ग्रॉस मार्केट प्राइस) लगभग ₹300 प्रति शेयर दिख रहा है। इसका मतलब यह है कि Emcure Pharma के शेयर 10 जुलाई को तकरीबन ₹1300 के करीब मार्केट में लिस्ट हो सकते है। जो कि आईपीओ की कीमत के लगभग 29 फीसदी ज्यादा है।
Emcure Pharma कंपनी का इतिहास और व्यवसाय
यह कंपनी 1981 में सतीश मेहता द्वारा स्थापित की गई। इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है। यह एक भारतीय दवा कंपनी है जो कई विभिन्न चिकित्सा के क्षेत्र में दवा का उत्पादन करती है। इस कंपनी का पिछला वित्तीय वर्ष बहुत शानदार रहा है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 6715 करोड़ के करीब रेवेन्यू जेनरेट किया और करीबन 530 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया।
Emcure Pharma Share Employee Discount / कर्मचारी छूट
इस कंपनी के कर्मचारी के लिए खुश खबर है क्योकि उनको Emcure Pharma के शेयर में छूट दी जाएगी। Emcure Pharma employee को हर एक शेयर में 90Rs की छूट मिलेगी।
Event | Date |
---|---|
IPO Open Date | July 3, 2024 |
IPO Close Date | July 5, 2024 |
Basis of Allotment | July 8, 2024 |
Initiation of Refunds | July 9, 2024 |
Credit of Shares to Demat Accounts | July 9, 2024 |
Listing Date | July 10, 2024 |
Cut-off Time for UPI Mandate Confirmation | 5 PM on July 5, 2024 |
Stock Market में निवेश से पहले सावधानी
किसी भी आईपीओ या शेयर में निवेश से पहले किसी मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले। यह Post सिर्फ एक आम जानकारी के लिए है।
अधिक जानकारी के लिए अप्प इस वेबसाइट पे जा सकते है :- GROW
ऐसी और हिंदी खबरों के लिए नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І
Leave a Reply