KKR vs SRH Final आज आईपीएल 2024 का फाइनल मैच था जिसमें KKR के गेंदबाज ने SRH के बल्लेबाज के छक्के छुड़ा दिए। KKR ने अपनी गेंदबाजी के दम पे SRH को 113 रन पे ही रोक दिया और SRH को आठ विकेट से हराकर IPL के फाइनल में KKR ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
Table of Contents
KKR Impact Player :
24.75 करोड़ के मिशेल स्टार्क ने 2-14 के साथ हैदराबाद के टॉप-आर्डर को चकनाचूर कर दिया और कोलकाता के सभी छह गेंदबाजों ने इस सीजन में सबसे आक्रामक बल्लेबाजी टीम को 18.3 ओवर में IPL फाइनल के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर खड़ा कर दिया।
KKR vs SRH Final में मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट पावरप्ले में ही ले लिए थे । SRH ने अपने 4 विकेट 10 ओवर में ही गावा दिए थे और 5वा विकेट 11वें ओवर में ही गवा दिया था जो की एडम मार्करम का था। और धीरे धीरे पूरी टीम all-out हो गयी 18 .3 ओवर में।
वेंकटेश अय्यर की बेहतरीन पारी जिसमें 26 गेंद पर 52 रन बनाए और नबाद रहे और इनकी वजह से KKR ने बड़ी ही आसानी से मैच जीत लिया। SRH की टीम जिसको इस साल बल्लेबाजी की दम पे जाना जाता था वो इस आखिरी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
KKR के अद्भुत प्रदर्शन की बदौलत इस टीम ने जैसे 2012 और 2014 की तरह फिरसे 2024 का IPL का ख़िताब अपने नाम किया। KKR vs SRH Final Highlights
ICYMI!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
That special run to glory 💫💜
Recap the #Final on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/qUDfUFHpka
इसे भी पढ़े :
Final Score :
KKR vs SRH Final मैच के कुछ अहम् पल :
- KKR को मिले हुए टारगेट 114 को 10.3 ओवर में ही पूरा कर दिया और तीसरी बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया।
- SRH की team 113 रन पे ही ऑल आउट हो गई जो की IPL के फाइनल का सबसे कम स्कोर है।
- KKR के सभी के सभी 6 गेंदबाज ने विकेट लिए हैं लेकिन उसमें सबसे सफल गेंदबाज आंद्रे रसेल है जिन्होंने 3 विकेट लिए है।
- SRH के कप्तान Pat Cummins ने SRH के तरफ से सबसे ज्यादा 24 रन बनाये।
- KKR के ऑलराउंडर सुनील नारायण के बहतरीन परदर्शन के वजय से उन्हें IPLका मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवार्ड मिला।
- KKR के गेंदबाज मिशेल स्टार्च जो की IPL के सबसे महान खिलाड़ी भी हैं उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है।
- IPL 2024 Final में KKR ने 57 गेंद बाकी रहते मैच को जीत लिया जो की IPL फाइनल की सबसे बड़ी रिकॉर्ड जीत कहा जाएगा।
KKR Journey of IPL 2024 :
टूर्नामेंट के दौरान KKR किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहा। KKR के सभी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन था जिसके कारन वो IPL पॉइंट्स टेबल पे भी टॉप पे थे और आज उन सभी ने फाइनल में एक छाप छोड़ी है।
Leave a Reply