Space X launches Starship Super Heavy Rocket : आप सभी ने ‘चंदा मामा दूर के’ लोरी तो सुनी ही होगी। लेकिन अब चंदा मामा दूर नहीं रह गए क्योंकि अब हम उनके समीप जा पहुंचे हैं। आज हम अपनी छुट्टियां मनाने देश-विदेश के भ्रमण पर जाते हैं लेकिन आगामी भविष्य में पर्यटक चंद्रमा की यात्रा बड़ी सहजता और कम समय में कर सकेंगे क्योंकि ऐसा ही एक कारनामा अमेरिका के Elon Musk की निजी कंपनी Space X ने कर दिखाया है। जिसने अपने चौथे ही प्रयास में एक ऐसे Rocket का निर्माण कर दिया है जो मात्र एक सप्ताह के भीतर ही आपको चंद्रमा की यात्रा करा पुनः धरती पर लौट लाएगा वह भी पूर्णतः सुरक्षित।
Starship Super Heavy Rocket की खासियत
Elon Musk जिसे Alien musk भी कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।इनकी कंपनी space x के द्वारा एक ऐसा क्रांतिकारी रॉकेट का निर्माण किया है जो अपने प्रशिक्षण में सफल रहे हैं जो अंतरिक्ष से लौट कर पुनः धरती पर आ जाएगा। जहां अभी सप्ताह भर पूर्व चीन द्वारा चांद पर E6 का सफल प्रशिक्षण किया जो पूरी यात्रा में 53 दिन का समय लगा वहीं दूसरी ओर एलन मस्क के हाइपरसोनिक स्टरशिप रॉकेट ने यह कारनामा मात्र एक सप्ताह में कर दिखाया है।
Slow Motion Launch Video by Space X
Slow motion liftoff of Starship on Flight 4 pic.twitter.com/9itFbrfxW7
— SpaceX (@SpaceX) June 6, 2024
इसे भी पढ़े :
- Vivo X Fold 3 Pro launched Price in India – Google’s Gemini Pro Built-in, Specs, Features, Review
- NEET 2024 Result Scam !! Paper Leak, Unfair Grace Marks, NEET परिणाम में हुई धोखाधड़ी !!
Starship Super Heavy Rocket Overview
Starship Super Heavy Rocket जो 29000km/h की गति से उड़ान भरेगा और यह रॉकेट 150 metric ton वजन अपने साथ ले जाने में सक्षम है। नासा के द्वारा चंद्रमा पर जो कॉलोनी स्थापित करने की बात की जा रही है, उसमें यह rocket माल ले जाने के काम भी आ सकता है और इस मिशन का नाम आर्टेमिस है।
इस रॉकेट में एक बार में 100 लोगों को बैठ कर अंतरिक्ष में दूर की यात्रा कराई जा सकती है। इस रॉकेट की ऊंचाई 121m / 397ft और चौड़ाई 9m है। इस रॉकेट की payload क्षमता 100 से 150 तन की है। इस रॉकेट के प्रयोग में खर्च 3 billion dollar का रहा है।
Starship Super Heavy Rocket Launch and Landing कब और कहा हुआ
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टरशिप को 6 जून को टेक्सास से शाम 6:20 / 8:50 a.m. ET पर लॉन्च किया गया। यह इसकी चौथी परीक्षण यात्रा थी। इसके पूर्व तीन परीक्षणों में पेलोड धरती पर पुनः लौटते समय गुरूत्वाकर्षण सीमा को पर करते समय अंतरिक्ष में ही नष्ट हो गए थे। लेकिन चौथे परिक्षण में Orbit में घूम कर वापिस Earth पे लौटा आया सुरक्षित l माल ले जाने वाले Super Heavy Rocket जो की मेक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) एवं STARSHIP पेलोड हिंद महासागर (Indian Ocean) में सुरक्षित land हुए है।
Landing of Super Heavy in Gulf of Mexico
Super Heavy has splashed down in the Gulf of Mexico pic.twitter.com/hIY3Gkq57k
— SpaceX (@SpaceX) June 6, 2024
Starship के successful mission के बाद के Popular Tweets
“An Epic Achievement” Elon Musk ने बोलै l
Despite loss of many tiles and a damaged flap, Starship made it all the way to a soft landing in the ocean!
— Elon Musk (@elonmusk) June 6, 2024
Congratulations @SpaceX team on an epic achievement!! https://t.co/UnXbnmZ2pE
Space X ने अपने सरे कर्मचारियों को दी बधाई l
Splashdown confirmed! Congratulations to the entire SpaceX team on an exciting fourth flight test of Starship!
— SpaceX (@SpaceX) June 6, 2024
यह एक अभूतपूर्व प्रयास है। इन शक्तिशाली रॉकेट की क्षमता बढ़ाकर अब मंगल ग्रह की भी आगे पहुंचना संभव हो सकेगा। वह भी कम से कम समय और लागत में, अंतरिक्ष पर्यटक का सपना अब हकीकत बन गया है।आपको बता दे की NASA ने भी ELON MUSK को बधाई दी है।
हमें अपनी विचार comment द्वारा जरूर बताए І ऐसी और खबरों के लिए नया नजारा (Naya Nazara) से जुड़े रहिये І शेयर करना न भूले І
Leave a Reply