Spain vs France, Euro 2024 के semi-final में अटैक और डिफेन्स के बीच मुकाबला होने जा रहा और इस मुकाबला को देखने के लिए पूरा देश इंतज़ार कर रहा होगा। ये मैच जो की Spain और France के बीच मंगलवार को 9 बजे Munich में खेला जाना हैं और इंडिया में ये 10 July को 12:30am को लाइव देखा जायेगा।

Spain जिसका प्रदर्शन Euro 2024 में बहुत अच्छा रहा जो की अभी तक 11 goal के साथ ही सबसे आगे हैं और वही France जिसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा उन्होंने सिर्फ 5 मैच में 1 ही goal किया हैं।

Spain vs France History :

Spain और France जब भी knockout में एक दूसरे से भिड़ते हैं तब दोनों में से जीतने वाला trophy अपने नाम करता हैं। ये हुआ हैं 1984 (France), 2000 (France) और 2012 (Spain) में। France का रिकॉर्ड अच्छा हैं सभी tournament में world cup में भी और Spain के खिलाफ तीन जीत और एक ड्रा के साथ फ्रांस का रिकॉर्ड शानदार हैं।

इसे भी पढ़ेCartoon Network Shutting Down #RIPCartoonNetwork ट्रेंड कर रहा है क्या कार्टून नेटवर्क सच में बंद होने वाला है?

Spain का प्रदर्शन:

Spain ने अपने सारे मैच जीत के सेमीफइनल का सफर तय किया हैं। Euro 2024 में Spain को थोड़ा स्ट्रांग मन जा रहा हैं France के ऊपर क्योकि Spain ने लगातार पांच जीत के साथ सबसे ज्यादा goal भी किये हैं। Spain को इस टूर्नामेंट में रोकना मुश्किल दिख रहा हैं।
इस semi-final में Spain का सामना experienced और defenced team से होने वाला जो की स्पेन के लिए बिलकुल भी आसान नहीं रहने वाला हैं इसमें कुछ France के टॉप खिलाडी का भी सामना करना होगा जैसे की Ousmane Dembélé, Kylian Mbappé और Eduardo Camaving।

UEFA Euro 2024 Spain Team
UEFA Euro 2024 Spain Team

France का प्रदर्शन:

Spain का Marc Cucurella Euro 2024 में सर्वश्रेस्ट खिलाडी में से एक हैं जो की 33 km / hr की स्पीड से 44 km ऊपर निचे दौड़ते हैं।
Youssouf Fofan ने टीम को मिल रही आलोचना को सुनते हुए कहा की मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और आंत में semi-finalist हैं और Kylian [Mbappe] और Antoine [Griezmann] हमें सेमीफइनल में पहोचाने में काफी थे।

UEFA Euro 2024 France Team
UEFA Euro 2024 France Team

इसे भी पढ़ेCMF Phone 1 Price In India, Launch Date, Sale, Specification and Features

Spain vs France Head-to-Head:

Total 36 games:

  • 16 wins (Spain)
  • 13 wins (France)
  • 7 draws

Spain vs France संभावित line-ups:

Spain: Unai Simon: Navas, Nacho, Laporte, Cucurella; Olmo, Rodri, Fabian Ruiz, Lamine Yamal, Morata, Williams
Suspended: Carvajal, Le Normand

France: Maignan; Kounde, Saliba, Upamecano, Hernandez, Kante, Tchouameni, Camavinga, Griezmann; Kolo Muani, Mbappe

इसे भी पढ़ेUnion Budget 2024: इस बार के बजट से क्या है उम्मीदें और संभावनाएँ, Nirmala Sithraman पेश करेंगे अंतिम बजट

कब और कहा देखे भारत में ? / When and Where to Watch in India?

Spain vs France UEFA Euro 2024 semi-final, Munich Football Arena, Munich, Germany में आयोजित किया जायेगा। मैच भारतीय समय के अनुसार 10 July दिन में 12:30 AM बजे शुरू होगा। भारतीय दर्शक ony Sports Network के माध्यम से मैच देख सकते हैं।

Spain अपने चौथे कप के लिए खलेगी जो की अगर जीत जाती हैं तो सबसे successful टीम होगी और अभी Germany और Spain तीन-तीन कप के साथ बराबरी पर हैं। अगर Spain France को हरा देता हैं तो ये पहली टीम होगी जो की लगातार 6 मैच जीतेगी Euro में।

और जानकारी के लिए आप UEFA EURO 2024 official website पे visit कर सकते है – Euro 2024

ऐसी और हिंदी खबरों के लिए नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І

Share On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news

Related Post