4 July 2024

royal enfield guerrilla 450

By Naya Nazara

लॉन्च से पहले हुई Revealed

Royal Enfield 17 जुलाई को एक नई रोस्टर बाइक Guerrilla 450 को Launch करने वाला है, लेकिन इसकी तस्वीर पहले ही सामने आ चुकी है

Royal Enfield Guerrilla 450 का खुलासा एक TVC शूट के दौरान हुआ है जिसमें हमें बाइक के बारे में बहुत सारी चीज पता चली है।

image Credit: Bullet Guru

बाइक में डुएल टोन कलर स्कीम और साइड पैनल पर Guerrilla 450 बैच दिया है।

​बाइक में चौड़े हेंडलबार के साथ राइडर की पोजीशन सामान्य रोस्टर की तरह है और इसमें रियल सेट फूटेरस दिए गए हैं।

​Guerrilla 450 में एक सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक कॉम्पैक्ट गोल एलईडी हेडलैंप और एक सिंगल-पीस सीट मिलती है।

​बाइक में दमदार Sherpa 450 इंजन है जो 452 cc liquid cooling single cylinder इंजन है 8000 RPM पर 39 BHP और 5500 RPM पर 40 NM torque उत्पन्न करता है इंजन में 6 Gear दिए  है।

सस्पेंशन सेटअप में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं जिसमे अतिरिक्त सुरक्षा के लिए रबर गेटर और पीछे एक मोनो-शॉक शामिल है। दोनों चको में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

हमें फोटो में Royal Enfield Guerrilla 450 के दो कलर वेरिएंट देखने को मिलते हैं पहला डुएल टोन स्कीम में Red and Gold और दूसरा सिंगल स्कीम के साथ Blue कलर दिखाई देता है।

image credit: Bullet Guru

Royal Enfield Guerrilla 450 17 जुलाई, 2024 को launch होगी, जो प्रतिद्वंद्वियों की एक लंबी सूची को टक्कर देगा, जिसमें Triumph Speed 400, Hero Mavrick 440, KTM Duke 390 और Pulsar NS400Z

Thankyou For Reading

6 Significant Historical Events

Read More