India vs England semi-final match 27 June, आखिर India ने फिर बता दिया की वो वर्ल्ड टॉप क्लास टीम क्यों कहलायी जाती है, Australia को super 8 में 24 runs से हराकर जो की हुआ था 24 June को। इस बार India का सामना होगा defending champions England के साथ Guyana के Providence Stadium में, ये दोनों teams पहले भी 2022 के ICC World Cup के semi-final में आमने-सामने आ चुकी है, जहा England ने India को बुरी तरह हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। क्या इस बार India अपनी हार का बदल लेगी या फिर England फिरसे इंडिया को हराकर फाइनल में प्रवेश करेंगे ये तो 27 June को ही पता चलेगा।
- India के semi-final में कदम
- Defending Champion England
- India vs England Head to Head
- India vs England Pitch and Weather Report
- India vs England Playing 11
- What happens if it rains in India vs England semi final T20 World Cup? / क्या होगा अगर इंडिया vs इंग्लैंड सेमि फाइनल मैच मे बरीश होती है तो?
- India Vs England Match Information
India के semi-final में कदम
India का अभी तक इस T20 World Cup में पिछले वाले world कप जैसा ही प्रदर्शन रहा है (Unbeatable)। India दोनों Group Stage और Super 8 में सारे मैच जीत कर टॉप पे खड़ी है, और India के सारे खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है लेकिन fans को अभी भी King Kohli के ताबड़तोड़ बालेबाजी का इंतजार होगा क्योकि जहा पिछले मैच में Rohit Sharma ने 92 runs बना कर एक कप्तानी पारी खेली वही अभी तक Virat Kohli का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। और दूसरी तरफ India के गेंदबाज (bowlers) हर मैच में अत्याधुनिक प्रदर्शन दिखा रहे है।
Defending Champion England
England पिछले बार के T20 World Cup के defending champion, इस बार England का इस world cup में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है Group Stage की बात करे तो चार में से सिर्फ 2 मैच जीते और ज्यादा रन रेट के कारन super 8 में qualify कर पाए, लेकिन super 8 में अच्छा प्रदर्शन दिखते हुए 3 में से 2 मैच जीत कर semi-final में जगह बना ली। अपने पिछले मैच में England ने USA को 10 wickets से हराकर ये बता दिया की वो defending champion क्यों कहलाते है, जहा Jos Butler ने नाबाद 83 runs बनाये सिर्फ 38 बॉल पे, और गेंदबाजों ने USA को सिर्फ 115 runs पे आल आउट कर दिया।
India vs England Head to Head
India और England लगभग बराबरी पे ही चल रही है। इन दोनों टीमों के बीच 23, T20 Matches खेले गए है, जिसमे इंडिया ने 12 और इंग्लैंड ने 11 matches जीते है।
- Matched Played – 23
- India Won – 12
- England Won – 11
India vs England Pitch and Weather Report
Weather Report
सूत्रों के अनुसार इस मैच का मौसम कुछ इस प्रकार रहेगा, थोड़ी सी उमस के साथ तापमान 28 डिग्री के आस पास रहेगा और थोड़ी बारिश होने की संभावना है जो की मैच में रुकावट पैदा कर सकती है।
इसे भी पढ़े | Shraddha Kapoor Relationship with Rumoured Boyfriend Rahul Mody 2024? Instagram पे शेयर की फोटो, पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा
Pitch Report
Pitch की बात करे तो ये pitch दोनों ही बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए suitable है। इस पिच में पहली innings में average 150 के आस पास बनने की उम्मीद है। Toss जितने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करे या गेंदबाजी ये pitch की condition के मुताबिक तय करेगी।
India vs England Playing 11
India Playing 11
Rohit Sharma (C), Virat Kohli, Rishabh Pant (WK), Suryakumar Yadav, Shivam Dube, Hardik Pandya, Axar Patel, Ravindra Jadeja, Arshdeep Singh, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah.
England Playing 11
Phil Salt, Jos Buttler (C and WK), Jonny Bairstow, Harry Brook, Moeen Ali, Liam Livingstone, Sam Curran, Chris Jordan, Jofra Archer, Adil Rashid, Reece Topley
What happens if it rains in India vs England semi final T20 World Cup? / क्या होगा अगर इंडिया vs इंग्लैंड सेमि फाइनल मैच मे बरीश होती है तो?
अगर India vs England semi final मैच में बारिश होती है तो फिर इंडिया फाइनल के लिए qualify कर जायेगा।
India Vs England Match Information
ICC T20 Semi-final match 2 | India vs England |
Date | 27 June 2024 |
Timing | 8:00 pm IST |
Venue | Providence Stadium, Guyana |
Where to Watch | Disney + Hotstar ,Star Sports and DD Sports |
दोनों ही टीम टक्कर की है दोनों का यही लक्ष्य होगा की semi-final मैच को किसी भी हालत में जीते और final में प्रवेश करे। एक तरफ इंडिया जो पिछले कुछ सालों से world cup की trophy को जितने और 2022 के semi-final का बदला लेने उतरेगी और दूसरी तरफ defending champion इंग्लैंड जिसका मकसद यही होगा की इंडिया को फिरसे semi-final में हराकर final के लिए आगे बड़े।
India Vs England semi-final ICC T20 World Cup 2024 की ओर जानकारी के लिए आप उनके Official Website पर visit कर सकते है।
T20 WORLD CUP 2024, T20 WORLD CUP MATCH TODAY, T20 WORLD CUP 2024 POINTS TABLE की latest जानकारी से update रहें के लिए नया नजारा से जुड़े रहे ।
Leave a Reply