ट्रेन क्रमांक 15904 Chandigarh – Dibrugarh express, आज यानी गुरुवार 18 July को लगभग दोपहर 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के Jhilahi Railway Station के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के तुरन्त बाद बचाव दल घटना स्थल पे पहुंचे, इस घटना से कुछ जाने गयी है और कई घायल हुए है।
कितने लोगों की हुई मौत और कितने हुए घायल?
सूचना के अनुसार अभी करीब 3 लोगों के मारे जाने की खबर सामने निकल कर आ रही है और करीबन 20 लोग घायल हुए है। बचाव दाल अभी भी लोगो को घटना स्थल से सही सलामत बचाने में लगा हुआ है और, आशंका यह है कि मौत और घायलों के अकड़े बढ़ भी सकते है।
किस कारन से Chandigarh – Dibrugarh Express पटरी से उतरी?
अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान रेलवे की तरफ से जारी नहीं किया गया है। जिससे हमको यह जानकारी मिल सके कि इस घटना के पीछे क्या कारण है। पर आशंका यह जताई जा रही है कि अत्यधिक स्पीड के कारण यह घटना घटित हुई है, और सूचना के अनुसार चंडीगढ़-डिब्ब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे है इस घटना में।
CM Yogi Aditya Nath का निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत उपायों में तेजी लाने का निर्देश दिया। यूपी सीएम ने जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने इस घटना पर Tweet करके पीड़ितों के परिवार के लिए दुख भी प्रकट किया है।
जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 18, 2024
जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु…
पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा
रेल मंत्रालय द्वारा रुपये की अनुग्रह राशि. मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर चोट के लिए 2.5 लाख रुपये। मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है। सीआरएस जांच के अलावा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
रेल मंत्री के जन्मदिन के दिन Chandigarh – Dibrugarh Express हादसा
हम आपको बता दें कि आज रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw का जन्मदिन भी है और उनके जन्मदिन के दिन यह दुर्घटना हो गई है। भारत में पिछले कुछ दिन पूर्व ही एक रेल दुर्घटना हुई जिसमें कई जिंदगी कुर्बान हो गई थी। जिसके के कारन रेल मंत्री के खिलाफ Twitter पे बोहोत से लोग आलोचना कर रहे है।
Mallikarjun Kharge की प्रतिक्रिया
चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ ट्रेन दुर्घटना में खड़गे का कहना है कि यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का पटरी से उतरना इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।
The derailment of Chandigarh-Dibrugarh Express in UP, is yet another instance of how Modi Govt has systematically jeopardised Rail safety.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 18, 2024
Our deepest condolences to the families of the bereaved, and our thoughts and prayers are with the injured.
A month ago, 11 people lost…
Railway Helpline Number
Railway Ministry द्वारा यात्रियों की मदद और जानकारी हेतु हेल्प लाइन नंबर जारी किये गए है। इन नम्बरो के द्वारा आप जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- गोण्डा – 8957400965
- लखनऊ – 8957409292
- सिवनी – 9026624251
- छपरा – 8303979217
- देवरिया सदर – 8303098950
ऐसी और हिंदी खबरों के लिए नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І
Leave a Reply