Economy Survey 2023-24 संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है और आज July 22 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा भारत का आर्थिक सर्वेक्षण 2024 दोनों सदनों में पेश किया गया। आर्थिक सर्वेक्षण बजट पेश करने से एक दिन पूर्व सदन में पेश किया जाता है,भारत की GDP 6.5 से 7 प्रतिशत से बढ़ी।
पहले आर्थिक सर्वेक्षण 1950-51 में बजट के साथ ही पेश किया गया। सन 1960 में इस बजट के एक दिन पहले पेश किया जाने लगा। वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (department of economic affair) द्वारा इसे तैयार किया जाता है।
- Economy Survey 2023-24: आर्थिक सर्वेक्षण के मुख्य बाते (Highlights)
- भारत की अर्थव्यवस्था
- भारत में REMITTENCE 3.7 प्रतिशत से बढ़ा
- भारतीय Private Sector सर्वेक्षण
- भारतीय Banking और Financial Sector
- Agriculture and Farmers एक राष्ट्र के लिए कृषि और किसान मायने रखते हैं
- PLI Scheme
- Global Supply Chain Participation
- वित्त वर्ष 2024 में मुद्रास्फीति में गिरावट
- India's Low Foreign Debt Ratio
- Startups की संख्या में 17 गुना बढ़ोतरी
- AI , ऊर्जा सुरक्षा, रोजगार और स्किलिंग की चुनौतियों का समाधान ढूंढने का प्रयास
- Watch Economy Survey 2023-24 Press Conference
Economy Survey 2023-24: आर्थिक सर्वेक्षण के मुख्य बाते (Highlights)
Budget 2024 से एक दिन पहले आज वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman द्वारा भारत का आर्थिक सर्वेक्षण Economy Survey 2023-24 दोनों सदनों में पेश किया गया। जिसमे की भारत की अर्थव्यवस्ता के बै में बोहोत साडी महत्वपूर्ण बाते की गयी, जाने की कुछ महत्वपूर्ण झलकियां ।
भारत की अर्थव्यवस्था
आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था 7% के दर से बढ रही है। यही अनुमान इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF)के द्वारा भी लगाया गया है।
भारत में REMITTENCE 3.7 प्रतिशत से बढ़ा
Remittance money विदेश में कार्य कर रहे भारतीयों द्वारा भारत भेजे जाने वाली धनराशि को कहा जाता है। यह वर्ष 2024 में 3.7 प्रतिशत से बढ़कर 124 बिलियन डॉलर हो गई है।
इसे भी पढ़े–
भारतीय Private Sector सर्वेक्षण
सर्वेक्षण के अनुसार कॉर्पोरेट क्षेत्र का प्रदर्शन इतना अच्छा कभी नहीं रहा। भारतीय कॉर्पोरेट क्षेत्र का लाभ लगभग चौगुना हो गया और कॉर्पोरेट सेक्टर के लाभ से जीडीपी अनुपात वित्त वर्ष 24 में 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, और इंडिया में निवेश या रोजगार सृजन बढ़ाकर और अधिक काम कर सकता है।
भारतीय Banking और Financial Sector
भारत के बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों ने वित्त वर्ष 2014 में शानदार प्रदर्शन किया। बैंक क्रेडिट में वृद्धि हुई है, एनपीए और जीएनपीए में कमी आई है और बैंक संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, प्राथमिक पूंजी बाजार वित्त वर्ष 24 के दौरान ₹10.9 लाख करोड़ की पूंजी निर्माण की सुविधा प्रदान की गई और भारतीय शेयर बाजार के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि देखी गई।
Agriculture and Farmers एक राष्ट्र के लिए कृषि और किसान मायने रखते हैं
कृषि क्षेत्र को अखिल भारतीय संवाद की आवश्यकता है। सरकार पानी, बिजली और उर्वरकों के लिए सब्सिडी प्रदान करने से लेकर कई तरीकों से किसानों का समर्थन करती है किसानों की आय पर कर नहीं लगाना और एमएसपी प्रदान करना मासिक नकद सहायता और यहां तक कि समय-समय पर किसानों के ऋण माफ करना।
PLI Scheme
पीएलआई योजनाओं ने ₹1.28 लाख करोड़ का निवेश अर्जित किया है इलेक्ट्रॉनिक, फार्मा, ऑटोमोबाइल जैसे कई उत्पाद क्षेत्रों मे। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार ऑटोमोबाइल क्षेत्रों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI) ने 67,690 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश आकर्षित किया है।
इसे भी पढ़े–
Global Supply Chain Participation
सर्वेक्षण के अनुसार चीन से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह बढ़ने से भारत की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला भागीदारी बढ़ाने और निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है।
वित्त वर्ष 2024 में मुद्रास्फीति में गिरावट
सर्वेक्षण में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी, भू-राजनीतिक तनाव और आपूर्ति व्यवधानों ने वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 में भारत सहित वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति (inflation) को बढ़ाया है। वित्त वर्ष 2024 में खुदरा मुद्रास्फीति को 5.4% पर बनाए रखने के लिए केंद्र के नीतिगत हस्तक्षेप और आरबीआई को भी श्रेय दिया, जो महामारी के बाद सबसे कम है। मुख्य मुद्रास्फीति में गिरावट के कारण वित्त वर्ष 24 में खुदरा मुद्रास्फीति में कमी आई है। उद्योगों को प्रमुख सामग्री की आपूर्ति में सुधार के कारण वित्त वर्ष 2024 में मुख्य उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं की मुद्रास्फीति में गिरावट आई।
India’s Low Foreign Debt Ratio
सीईए ने कहा कि भारत का विदेशी ऋण अनुपात कई अन्य देशों की तुलना में कम है। यदि भारत में डॉलर की कीमत बड़ी है, तो कमजोर मुद्रा समस्याग्रस्त होगी क्योंकि आप व्यापार पक्ष पर जो हासिल करते हैं वह बाहरी देनदारियों के पक्ष में खो सकते हैं, लेकिन भारत के मामले में ऐसा नहीं है।
Startups की संख्या में 17 गुना बढ़ोतरी
13,000 से अधिक DPIITमान्यता प्राप्त स्टार्टअप और प्रति वर्ष दायर पेटेंट की संख्या वित्त वर्ष 2015 और वित्त वर्ष 2024 के बीच 17 गुना बढ़ गई है।
AI , ऊर्जा सुरक्षा, रोजगार और स्किलिंग की चुनौतियों का समाधान ढूंढने का प्रयास
आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार चार महत्वपूर्ण चुनौतियाँ सामने आयी है – AI की शुरूआत, ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा संक्रमण को संतुलित करने की आवश्यकता, रोजगार और स्कीइंग की अनिवार्यता।
Watch Economy Survey 2023-24 Press Conference
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा भारत का आर्थिक सर्वेक्षण 2024 दोनों सदनों में पेश किया गया। और इसी प्रकार कल बजट 2024 भी पेश किया जायेगा, इसे आप लाइव देख सकते है न्यूज़ चॅनेल और Youtube पे।
ऐसी और हिंदी खबरों के लिए नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І
Leave a Reply