India vs Bangladesh, आज होगा भारत का दूसरा super 8 का मुकाबला हैं वो भी अपने पडोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ। ये मैच 22 June शनिवार को Antigua के Sir Vivian Richards Stadium में खेला जायेगा। India का प्रदर्शन अभी तक इस World Cup में unbeatable रहा और यदि हम Bangladesh की बात करे तो उनका प्रदर्शन भी league stages में शानदार रहा है जहा उन्हें सिर्फ एक मैच में मात मिली है।

India का प्रदर्शन

India ने अपने पहले सुपर 8 के मुकाबले में Afghanistan को हराया हैं। India का अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा हैं लेकिन India के दोनों openers या फिर बोले टॉप क्लास batsman अभी तक अपना कमाल नहीं दिखा पाए, अगर India को ये world cup जीतना हैं तो ये दोनों खिलाडी का खेलना बहुत जरुरी हैं।

India team
ICC T20 World Cup

India के बल्लेबाज़ Surya Kumar Yadav अभी बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे और पिछले दो मैच में लगातार दो हाफ सेंचुरी मार चुके हैं। और सूत्रों के अनुसार ये भी सुनने में आ रहा हैं की Shivam Dube के ख़राब प्रदर्शन की वजय से उनकी जगह Sanju Samson को दी जाएगी।

Bangladesh का प्रदर्शन

अपने super 8 के पहले मुकाबले में Bangladesh ने Australia का सामना करा था, जिसमे उन्हें शिकस्त मिली थी। अभी तक इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश 2 बार हार चुकी है, एक league stage में और दूसरा super 8 में, इसके बावजूद बांग्लादेश अपना पूरा जोर लगाएगी इस मैच को जितने के लिए।

ICC T20 World Cup
इसे भी पढ़े | World Music Day 2024

India vs Bangladesh Head To Head

हम India vs Bangladesh का head to head record देखे तो India ने हमेशा world cup में Bangladesh को हराया है और हमे ये भी पता हैं की Bangladesh chockers के रूप में जानी जाती हैं। अभी तक India और Bangladesh के बीच में 13 मैच खेले गए है और जिसमे India 12 मैच जीता, और Bangladesh सिर्फ 1 मैच जीता है।

  • Match Played – 13
  • India Won – 12
  • Bangladesh Won – 1

India vs Bangladesh Pitch Report

Pitch के बारे में बात करे तो Pitch दोनों बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए अच्छी है, दोनों टीमें की यही रणनीति होगी की टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरें क्योंकि इस मैदान पर खेले गए जादातर मैच chase करने वाली टीम ने जीते हैं।

इसे भी पढ़े | India vs Afghanistan ICC T20 World Cup 2024 Who Will Win? इंडिया बनाम अफगानिस्तान आज सुपर 8 में रोमांचक मुकाबला

India vs Bangladesh Weather Report

सभी के लिए खुशी की बात है क्योकि सूत्रों के अनुसार Antigua का मौसम आज खुला रहने वाला हैं और बारिश की आशंका केवल 23% हैं और यहा 74% humidity के साथ तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

India vs Bangladesh Playing 11

India Squads :

Virat Kohli, Rohit Sharma (C), Rishabh Pant (WK) Suryakumar Yadav, Sanju Samson, Hardik Pandya, Axar Patel, Ravindra Jadeja, Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Kuldeep Yadav.

Bangladesh Squads :

Tanzid Hasan, Najmul Hossain Shanto (C), Litton Das (WK), Towhid Hridoy, Jaker Ali, Shakib Al Hasan, Mahmudullah, Tanzim Hasan Sakib, Rishad Hossain, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman.

इसे भी पढ़े | RRB JE Recruitment 2024 Notification, 7911 Posts, Apply Date, Eligibility, Selection Process ,How to Apply जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती

ICC T20 World Cup 2024 Super 8 Point Table Updated

GROUP 1

TeamMatchesWonLostPointsNRR
Australia1102+2.471
India1102+2.350
Afghanistan1010-2.350
Bangladesh1010-2.471
इसे भी पढ़े | England vs South Africa ICC T20 World Cup 2024 Who Will Win? इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 8 का मुकाबला कौन मारेगा बाजी?

GROUP 2

TeamMatchesWonLostPointsNRR
South Africa2204+0.625
England2112+0.412
USA1010-0.900
West Indies1010-1.343

India vs Bangladesh ICC T20 World Cup 2024 की ओर जानकारी के लिए आप उनके Official Website पर visit कर सकते है।

T20 WORLD CUP 2024, T20 WORLD CUP MATCH TODAY, T20 WORLD CUP 2024 POINTS TABLE की latest जानकारी से update रहें के लिए नया नजारा  से जुड़े रहे ।

Share On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news

Related Post