Ladahk 5 soldier died during tank exercise, लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके से सेवा के पास जवान शहीद होने की खबर सामने आई है। शुक्रवार को लद्दाख की दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी में टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से दुर्घटना हुई। हादसे में सेना के एक JCO(junior commission officer) समेत 5 जवान शहीद हुए।

Ladahk 5 soldier died during tank exercise
representation image of T-72 Tank

Ladahk 5 soldier died during tank exercise reason क्या है वजह?

रक्षा अधिकारी के मुताबिक देर रात 3:00 बजे नदी में टैंक द्वारा नदी पार करने के अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ। इसकी वजह नदी का अचानक से बड़ा जल स्तर बताया जा रहा है। इस हादसे में जहां पांच जवान शहीद हो गए वहीं खबर यह भी है कि एक जवान को बचा लिया गया।

आर्मी का बयान

सीना किताब से बयान जारी करते हुए कहा गया की 28 जून 2024 की रात को टैंक अभ्यास के दौरान पूर्वी लद्दाख में अशोक नदी का जल स्तर बढ़ गया जिसमें भारतीय टैंक T–72 अभ्यास के दौरान जा फंसा। नदी में बहाव अत्यधिक होने के कारण बचाव कार्य सफल न हो सका। पांचो जवानों के शव बरामद कर लिए गए है। परंतु टैंक की खोज अभी जारी है।

इसे भी पढ़े | India vs South Africa ICC T20 World Cup Final, क्या इंडिया उठाएगी इस बार की ट्रॉफी? Playing 11, Head to Head, Pitch, Weather

रक्षा मंत्री का Tweet

राजनाथ सिंह जी ने पूरे मामले पैर दुख जताया है और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है की लद्दाख में नदी पार करते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेवा के पंच बहादुर जवानों की जान जान से मैं बहुत दुखी हूं हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा लद्दाख में टैंक के नदी पार करने के सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में भारतीय सेना के जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

ऐसी और हिंदी न्यूज़ के लिए नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І

Share On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news

Related Post