लाड़ली बहनो के बाद अब बरी है लड़ले भाईयो की, एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र सरकार ने लड़कों के लिए अभूतपूर्व योजना की घोषणा करी है। इस योजना का नाम लाडला भाई योजना है। इसमें बेरोजगार युवाओं को ₹10000 रूपे तक की धनराशि देने की घोषणा की गई है।
क्या है लाडला भाई योजना ?
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी लड़को को जिन्होंने अपनी पढाई पूरी की है लेकिन बेरोजगार है उन्हें इस योजना से पैसे घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिलेगा। इस योजना में 12th पास करें लड़कों को ₹6000 रूपे, डिप्लोमा कर चुके को ₹8000 रूपे और ग्रेजुएट पास कर चुके लड़को को ₹10000 देने की घोषणा की गई है।
Education Qualification | Amount |
---|---|
12th Pass | ₹6000 |
Diploma | ₹8000 |
Graduate | ₹10000 |
लाडला भाई योजना के पीछे का उद्देश्य।
महाराष्ट्र में इस साल की अंत में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। इस योजना की जरिए सरकार बेरोजगार युवाओं को अपने पक्ष में करने का सोच रही है। ऐसी ही कई लुभावनी योजना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा शुरू की गई है।
इसे भी पढ़े–
इससे कुछ ही दिन पूर्व महाराष्ट्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप स्कीम लाडली बहन योजना को भी अपने प्रदेश में मांझी लड़की योजना के नाम से लांच कर दिया है। इसके तहत 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को 1500 रुपए की धनराशि देने की घोषणा की है।
कौन उठा सकेगा इस योजना का लाभ? क्या होंगे इसके criteria?
•मूल निवासी – इस योजना का लाभ उनको ही मिलेगा जो महाराष्ट्र में मूल रूप से निवास करते हैं या फिर जो मूल रूप से महाराष्ट्र में रहते है।
•शिक्षण योग्यता – इस स्क्रीन का लॉक केवल उनका दिया जाएगा जो कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं या फिर डिप्लोमा और ग्रेजुएशन कर चुके हैं।
•आयु सीमा – आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
•रोजगार स्थिति – केवल वह लड़की जो कि बेरोजगार है वही इस स्कीम से फायदा उठा सकेंगे।
•आर्थिक स्थिति – यह स्कीम केवल लो इनकम फैमिली के लड़कों के लिए है। लो इनकम फैमिली वह है जिनका सालाना आय तीन से छह लाख के बीच है
इसे भी पढ़े–
विपक्ष का आरोप
विपक्षी पार्टियों का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए महाराष्ट्र सरकार विभिन्न योजनाओं में पैसे बर्बाद कर रही है जो की राजकीय वित्तीय स्थिति को खराब कर सकता है।
सरकार की सफाई
सरकार ने विपक्ष के आप को खारिज करते हुए कहा है कि इस योजना के जरिए प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ेगी जो कि प्रदेश के आने वाले समय के लिए उचित लाभ पहुंचाने का कार्य करेगी। इस स्कीम के तहत साक्षरता को प्रोत्साहन मिलेगा और साक्षरता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
ऐसी और हिंदी खबरों के लिए नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І
Leave a Reply