Madhya Pradesh Air Taxi कभी न कभी आपका भी सपना रहा होगा की में दूसरे शहरों में प्लेन के द्वारा कब बजट में और जल्दी पहुच सकू है, तो आपके सपने को पर लगाने हैं, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा सोमवार को मप्र में एयर टैक्सी की शुरुआत करने की घोषणा कर दी गयी है। अब आसानी से कम बजट में यात्री चंद घंटे में अपनी मंज़िल में पहुंच सकेंगे। मध्यप्रदेश के आठ शहरों में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है।
कब और कैसे Madhya Pradesh Air Taxi शुरुवात हुई ?
सोमवार 13 जून को जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत करने के लिए संस्कारधानी पहुंचे मुख्यमंत्री CM मोहन यादव ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां एयर टैक्सी एवं एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। “पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” से रोजगार एवं व्यापार के लिए भी अनंत संभावनाओं के द्वार खुलेंगे, जिसमें जबलपुर सहित भोपाल, इंदौर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर सिंगरौली और खजुराहो शहर शामिल हैं। पहले चरण Madhya Pradesh Air Taxi की शुरुवात जबलपुर-भोपाल, जबलपुर-रीवा और रीवा-सिंगरौली से होने जा रही है।
Madhya Pradesh Air Ambulance, एयर एम्बुलेंस की सुविधा
संस्कारधानी पहुंचे मुख्यमंत्री यादव ने यहां 1300 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एयर एम्बुलेंस सेवा को भी शुरू किया है। अगर किसी कारणवश किसी व्यक्ति को बड़े अस्पताल तक पहुंचाना पड़े तो वह एयर एंबुलेंस सुविधा का उपयोग कर सकता है।
उन्होंने इसके अलावा सरकार की योजना के तहत राज्य की जनता को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों तक एयर एम्बुलेंस से मरीजों को ले जाने का ऐलान किया। संग्राम सागर तालाब के पुनर्जीवन को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डा. यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाकर विकास की रफ्तार को बढ़ा दिया है। अब हर क्षेत्र में विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जल्द ही रोजगार आधारित उद्योग लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया।
"पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की नई उड़ान"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 13, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के राजा भोज विमानतल पर प्रदेश में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाली “पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा” के संचालन का शुभारंभ कर यात्रियों को रवाना किया।@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/UKxsRAcFww
Flyola से एमपी के टूरिज्म को बढ़ावा
फ्लाईओला (Flyola) के वाइस प्रेसिडेंट आर हुसैन कहना है कि Madhya Pradesh Air Taxi के कारन दुनियाभर के टूरिस्ट एमपी के टूरिज्म पॉइंट से आसानी से जुड़ सके. साथ ही इमरजेंसी सेवाओं में एयरक्राफ्ट का उपयोग किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़े :-
- NEET UG 2024 Re-exam on June 23, Grace Marks Cancelled,1563 Students को दिए गए Grace Marks रद्द किए जाएंगे, उन्हें दोबारा परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा
- Putin’s Russia Operation Unthinkable, World War 3 ?? ब्रिटेन, फ्रांस को 1 दिन में तबाह करने का पुतिन का प्लान!
- Huge discounts offers on tata motors cars in india Upto 60000 Rs on Nexon, Harrier, Safari, Altroz, Tiago, Tigor भारी छूट अभी जाने कही ये offer चला न जाए
किफायती किराये, 50% की छूट
आर हुसैन ने ये भी बताया पहले महीने प्रमोशन डिस्काउंट 50% दिया जा रहा है,जो वंदे भारत ट्रेन के किराए के आसपास ही रहेगा। इसके बाद रेट का रिव्यू किया जाएगा। फिलहाल रेट का निर्धारण कर दिया गया है, एयरक्राफ्ट को किस शहर में कितना समय लगेगा, उसका भी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि फ्लायर्स की संख्या बढ़ती है, तब 6 सीटर एयरक्राफ्ट किंग एयर C90 को 10 सीटर एयरक्राफ्ट में तब्दील भी कर दिया जाएगा। पहली फ्लाइट भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरौली के लिए होगी।
Air Taxi Time Table, कब उड़ेंगी एयर टैक्सी
यह हैं रेगुलर टाइम टेबल
- सुबह 7:45 बजे: भोपाल से जबलपुर। जबलपुर में सुबह 9:15 बजे पहुंचेगी।
- सुबह 9:45 बजे: रीवा के लिए। रीवा में सुबह 11:15 बजे आगमन।
- सुबह 11:30 बजे: रीवा से सिंगरौली के लिए।
- दोपहर 12:15 बजे: सिंगरौली से रीवा के लिए।
- दोपहर 1:15 बजे: रीवा से जबलपुर के लिए। जबलपुर में दोपहर 2:35 बजे आगमन।
- दोपहर 2:45 बजे: जबलपुर से भोपाल के लिए। भोपाल में शाम 4:15 बजे आगमन।
ऐसे करें टिकट की बुकिंग
ग्राहकों के लिए एयर टैक्सी की बुकिंग को सरल बनाने के लिए, टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई इंदौर, भोपाल और जबलपुर के एयरपोर्ट पर की गई है. और इसके अलावा ऑनलाइन टिकट भी बुक की जा सकती है. जिसमें flyola वेबसाइट से टिकट प्राप्त की जा सकेगी। टिकट में 2 साल तक के बच्चों का पैसा नहीं लगेगा। बहरहाल इन रूटों के अलावा यदि भोपाल से सीधे रीवा भी जाना हो, तब भी इसी एयरक्राफ्ट से जा सकेंगे।
ऐसी और हिंदी न्यूज़ के लिए नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І
Leave a Reply