NEET 2024 Result Scam देश में जहां 4 जून को नवीन सरकार किसी राजनीतिक दल की बनेगी या सत्ता का ताज किसके सर होगा? को लेकर न्यूज़ चैनलों में जहां एक ओर कार्यक्रम चलाए जा रहे थे वहीं दूसरी ओर हमारे 24 लाख विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर धोखा हो गया क्योंकि इसी दौरान NEET exam2024 का result वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया और इसे लेकर अब कई विवाद भी सामने आने लगे हैं। NEET Result में scam का आरोप लगाया जाने लगा है।

NEET 2024 Result Scam जाने क्या है मामला ??

2024 का NEET Result 14 जून को आना था लेकिन यह 4 जून को आ गया तो आप कहेंगे इसमें क्या हुआ? यह तो अच्छी बात है। ऐसा माना जा रहा है कि अपने scam को दबाने के लिए NTA (national testing agency)के द्वारा ऐसा किया गया है। क्योंकि NEET का जो परिणाम निकल कर आया है उसमें से 67 विद्यार्थियों ने 720 में से 720 पूरे अंक प्राप्त किए हैं जिस कारण प्रथम रैंक 67 विद्यार्थियों ने प्राप्त कर ली। क्या NEET की परीक्षा एक मजाक है?

NEET 2024 Result में असामान्य सीरीज

NEET 2024 Result Scam में उदारण और सामने आया है। प्रथम आने वाले विद्यार्थियों के रोल नंबर क्रम से हैं तो यह प्रश्न भी उठता है की क्या कोई सेंटर ऐसा तो नहीं था जहां पेपर लीक हुआ या प्रश्न पत्र हल करवाया गया।

इस scam को हवा तब मिली जब पटना पुलिस को NEET की परीक्षा होने से एक दिन पूर्व (5 मई )पेपर लीक होने की खबर मिली पटना पुलिस ने इसे अपनी रिपोर्ट में दर्ज किया इसके behalf पर 20 लोगों को गिरफ्तार किया जो पेपर लिंक से जुड़े थे। ऐसा कैसे संभव है की इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा में एक रैंक पर 67 बच्चे वह भी एक क्रोनोलॉजी में और बिना सरनेम के साथ ,यह बीच की कोई धांधली तो नहीं जो NTA द्वारा बड़े सुनियोजित तरीके से पूरी की गई हो। पेपर लिक की खबर पूरे नेशनल अखबार द्वारा उठाई गई उसके बावजूद परिणाम जारी किया गया वह भी चुनाव परिणाम की आड़ में।

NEET 2024 Result Scam
NEET MARKs

NTA ने किया प्रश्न पत्र लीक का इनकार

NEET 2024 Result Scam के बीच, NTA ने NEET-UG 2024 के प्रश्न पत्र लीक होने की किसी भी खबर को स्पष्ट रूप से खारिज किया है। एजेंसी ने सोशल मीडिया पर फैले हुए प्रश्न पत्रों के संदिग्ध दावों को बेबुनियाद ठहराया है। NTA के अनुसार, ये अफवाहें हैं और परीक्षा प्रक्रिया सुरक्षित और न्यायपूर्ण रही।

इसे भी पढ़े :

Grace Marks और NEET के असामान्य अंको पर NTA का स्पष्टीकरण

इस परीक्षा परिणाम में 719 वहां 718 नंबर वाले बच्चे भी सामने निकाल कर आए। लेकिन रोचक बात यह है जब पेपर 720 अंकों का है और प्रत्येक सही प्रश्न पर 4 नंबर और गलत प्रश्न पर 1 नंबर (25% negative marking) का प्रावधान है तो ऐसे में 715 और 716 अंक प्राप्त करने की गुंजाइश तो बनती है। परंतु 719 अंक कैसे प्राप्त हुए? इस पर NTA ने सफाई दी की कुछ लोगों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी हमने उन लोगों को Grace marks दिया है। अब इस रिजल्ट के खिलाफ भी उच्चतम न्यायालय में याचिका दर्ज की गई है और इस परीक्षा को पुनः कराए जाने की मांग उठी है।

nta clarification

NEET को लेके दुखद पहलू

इस रिजल्ट का दुखद पहलू यह भी है की रैंक प्रथम लाने वाले छात्रों का दाखिला भी AIIMS DELHI में नहीं होगा क्योंकि वहां पर भी इतनी seat रिक्त नहीं है। यह तो छात्रों के साथ परीक्षा एजेंसी का खिलवाड़ है और यह परीक्षा की गरिमा पर सवालिया निशान लगाती है।

Important Link to check NEET Result : NEET 2024 Result

आपको क्या लगता है, NEET 2024 Result Scam का मामला और कहा तक जाएगा , हमें अपनी विचार comment द्वारा जरूर बताए І ऐसी और खबरों के लिए नया नजारा (Naya Nazara) से जुड़े रहिये І

Share On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news

Related Post