Realme जल्द ही अपने दो नए Realme 13 Pro Series के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। 30 जुलाई को Realme 13 Pro Plus 5G और Realme 13 Pro 5G भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे। इन फोन का मुख्य फोकस कैमरे पर होगा। Realme ने अपने फ़ोन में Dual Flagship Sony 50MP के sensors के साथ AI Powered कैमरा दिया है। दोनों फ़ोन को DSLR का सीधा प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है।

Realme 13 Pro Plus 5G and Pro 5G Display and Protection

दोनों फोन में 6.7 इंच का AMOLED स्क्रीन होगी। इसके साथ ही फोन को सुरक्षित रखने के लिए Corning Gorilla Glass 7i का उपयोग किया गया है। यह स्क्रीन Durability Certified Swiss SGS 5-Star Drop Resistance के साथ आती है।

Realme 13 pro plus 5g launch
Realme 13 pro plus 5g

Realme 13 Pro Plus 5G and Pro 5G Processor and OS

दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Series के चिपसेट मिलेंगे। इस फ़ोन में सबसे बड़े 3D कूलिंग सिस्टम दिए गए है। फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और Realme UI 5.0 दिया गया है।

Memory and Storage

Realme 13 Pro Plus 5G और Realme 13 Pro 5G पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे:

128GB स्टोरेज और 8GB RAM
256GB स्टोरेज और 8GB RAM
256GB स्टोरेज और 12GB RAM
512GB स्टोरेज और 12GB RAM
1TB स्टोरेज और 16GB RAM

Realme 13 Pro Plus 5G and Pro 5G Camera

फोन का कैमरा बहुत ही अत्याधुनिक है। इसमें डुअल फ्लैगशिप Sony 50MP sensor के साथ डुअल OIS दिया गया है। दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसमे Sony LYT-701 और Sony LYT-600 periscope Camera Sensor दिया है जो इस फोन को DSLR जैसा बनाता है,और तीसरा 8MP का ultrawide camera है।। यह Realme का पहला AI कैमरा है जिसमें System Hyper Image+ शामिल है। यह फ़ोन हमें photos और videos के लिए AI Ultra Clarity, AI Smart Removal, AI Enhancement और AI Audio Zoom जैसी सुविधाएं देता है। Camera में 3X optimal zoom और 120X digital zoom दिया है।

Realme 13 Pro Series Battery

Realme 13 Pro Plus में 5200 mAh की बैटरी दी गई है। इसे 80W SUPERVOOC चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है। वहीं, Realme 13 Pro में भी 5200 mAh की बैटरी है, लेकिन इसे 45W SUPERVOOC चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है।

Design and Colours Variants

Realme 13 Series के फोन का डिजाइन विश्व के शीर्ष कलाकार Monet से प्रेरित है। यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है,
Monet Gold, Monet Purple, और Emerald Green। फोन में पानी से बचाव के लिए IP65 All-round Waterproof Protection दी गई है। इसमें Precise Rainwater Smart Touch भी दिया गया है।

Realme 13 pro plus 5g colour variant
Realme 13 pro plus 5g colour variant

Realme 13 Pro Plus 5G and Pro 5G Expected Price

अभी इस फ़ोन की कीमत का कुछ खुलासा नई हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन दोनों फ़ोन की कीमत का अनुमान ₹28000 से ₹40000 तक का लगाया जा रहा है।

Launch Event and Contest

Realme 13 Pro Plus 5G और Realme 13 Pro 5G का Launch Event 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे भारत में होगा जहा Realme अपने दोनों ही फ़ोन को लांच करेगा और फ़ोन के बारे में साडी जानकारी देगा। Realme ने एक प्रतियोगिता भी शुरू की है जिसमें आप Realme 13 Series के फोन और Accessories जीत सकते हैं। Realme ने दो contest रखे है:-

Card Quest Game: इसमें भाग लेने के लिए आपको उनकी Card Quest Game में कार्ड इकट्ठा करने होंगे। जहा से आप Realme 13 Series के फोन और Accessories जीत सकते हैं।

Realme 13 Pro Series Lottery: जिसमें आपको Official Website पे जेक Notify Me पे cilck करके रजिस्टर करना होगा फ़ोन के लांच से पहले।

Realme 13 pro plus 5g contest
Realme 13 pro plus 5g contest

दोनों ही Contest में आपको Realme 13 Series के फोन और Accessories जितने को मिल सकेंगी, दोनों ही फ़ोन के बारे में और इस contest की पूरी जानकारी के लिए आप Realme की Official Website पे जा सकते है।

Realme के इन नए फोन से यूजर्स को बहुत उम्मीदें हैं। कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी जैसी सुविधाएं इसे एक प्रीमियम फोन बनाती हैं। 30 जुलाई को Realme के इस नए लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

ऐसी और हिंदी खबरों के लिए Naya Nazara / नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І

Share On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news

Related Post