Terrorist Attack in Reasi जम्मू कश्मीर की रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर 9 जून रविवार शाम 6:15 बजे हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में होने वाला था। इस हमले में ड्राइवर व कंडक्टर समेत 10 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। जहां तक सूत्रों से ज्ञात है वहां तक आतंकवादियों की संख्या दो बताई जा रही है यात्रियों के मुताबिक आतंकियों ने सेना जैसी वर्दी पहनी थी और लाल कपड़े से मुंह बांध रखा था। बस पर आतंकियों ने 25 से 30 गोलियां चलाई थी यह तीर्थ यात्री शिवखोड़ी के दर्शन कर कटरा लौट रहे थे।
Terrorist Attack in Reasi के बाद क्या हुआ ?
इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू , प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी द्वारा इसे दुखद बताया इस घटना में जयपुर निवासी लिवांश जो मात्र 2 वर्ष का था उसकी मृत्यु हो गई जब यह फोटो वायरल हुई तो ALL EYES ON REASI Twitter और Instagram पर ट्रेंड होने लगा। इसका उद्देश्य केवल इसराइल-हमास युद्ध या यूक्रेन-रूस युद्ध में मारे गए पीड़ितों से नहीं बल्कि भारत भी पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए आतंकवाद से पीड़ित है यह दुनिया तक पहुंचाना था।
किसने ली हमले की जिमेदारी ?
पाकिस्तान की आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा (LeT) ने Terrorist Attack in Reasi की जिम्मेदारी ली है और इसकी एक शाखा TRF जो भारत में सक्रिय है उसके द्वारा यह घिनौना कृत्य किया गया है।
इसराइल की Terrorist Attack in Reasi में प्रतिक्रिया?
इसराइल राजदूत ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है। इजराइल का भारत को समर्थन मिला है। इजरायल के राजदूत ने ट्विटर पर कहा कि आतंकवादियों द्वारा हिंदू तीर्थ यात्रियों की बस को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब हिंदू जागो अपने लोगों को बचाओ।
I’m deeply shocked by the terrorist attack on a pilgrim bus in Reasi.
— Naor Gilon🎗️ (@NaorGilon) June 10, 2024
Heartfelt condolences to the victims' families, ॐ शान्तिः🙏 & wishes for a swift recovery to the injured.
Terrorism is a global threat that must be eradicated.
We stand in solidarity with the people of India.
इस घटना के पीछे कारण क्या है ?
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी द्वारा अपने बयानों में कहा गया था कि मोदी को सत्ता में आने से रोका जाना चाहिए। उसने यह भी कहा है कि नवीन मंत्रिमंडल के गठन में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है। जबकि भारत में 20% मुस्लिम आबादी है और आगे उसने कहा कि यह हिंदू कट्टरपंथियों की मुसलमान को दबाने एवं शोषण करने की एक साजिश है।
दूसरा मोदी जी के काल में जहां भारत की अर्थव्यवस्था जहां लगभग 5 मिलियन डॉलर के समीप पहुंच रही है। वहीं पाकिस्तान कर्ज से मुक्ति के लिए IMF से 3 मिलियन डॉलर की कर्ज की मांग कर रहा है।
जहां एक और धारा 370 हटाने पर कश्मीर की रंगत और रूबत दोनों बदल गई है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अधिकरण कश्मीर (POK) वाले क्षेत्र में बगावत शुरू हो गई है। कश्मीर घाटी का तीव्र गति से विकास हो रहा है जिसे देखकर POK के लोगों में अपनी सरकार के प्रति असंतोष पैदा हो गया है। इन सभी कारणों से पाकिस्तान बौखला गया है और भारत में शांति भंग करने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहा है।
इसे भी पढ़े :
- Putin’s Russia Operation Unthinkable, World War 3 ?? ब्रिटेन, फ्रांस को 1 दिन में तबाह करने का पुतिन का प्लान!
- Huge discounts offers on tata motors cars in india Upto 60000 Rs on Nexon, Harrier, Safari, Altroz, Tiago, Tigor भारी छूट अभी जाने कही ये offer चला न जाए
तमाम मशहूर हस्तियों की कोई प्रतिक्रिया नई !!
कई लोगों ने इस घटना पर मशहूर हस्तियों की प्रतिक्रिया की कमी पर अपनी निराशा और हताशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वे सभी जो कहते थे कि ”all eyes are on Rafah’ सभी की निगाहें राफा पर हैं’ उन्होंने अब चुप्पी साध ली है।”
This is Priyanka Chopra .
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) June 10, 2024
Few days back her All Eyes On Rafah
Today her eyes are closed; she can't see the Islamist terrorist killed Hindu pilgrims.@priyankachopra Please speak for Indians #AllEyesOnReasi All Eyes On Reasi pic.twitter.com/gBOzeJ0xSd
10 वर्ष के मासूम से क्या खतरा था इनके आकाओं को, कहां मर गए All eyes on rafah वाले अब????? 😡😡
— Vikash Ahir 🇮🇳 (Modi ka parivar) (@iAhirVikash) June 10, 2024
#AllEyesOnReasi #HindusUnderAttack pic.twitter.com/lJqVM4rl4G
क्यों हुए instagram से लोग खफा ?
हमले से कुछ समय बाद जहां एक और hastag All Eyes On REASI सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा वहीं दूसरी और इंस्टाग्राम में इस hastag को अपने प्लेटफार्म से ब्लॉक कर दिया। जिससे कई भारतीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अन्य सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम को बैन करने की मांग उठाई। इंस्टाग्राम की तरफ से यह कहते हुए सफाई दी गई की यह hastag उनके आधिकारिक नीति के विरुद्ध है।
आपकी की क्या प्रतिक्रिया है Terrorist Attack in Reasi पे, अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І ऐसी और खबरों के लिए नया नजारा से जुड़े रहिये І
Leave a Reply