Nothing’s का नया सब-ब्रांड CMF अपने नए फ़ोन CMF Phone 1 के साथ स्मार्टफोन बाजार अपने कदम रखने जा रहा है, यह फ़ोन एक Budget स्मार्टफोन है और ग्राहकों को इस फ़ोन का बेसब्री से इंतेज़ार होगा, लेकिन अब इंतज़ार की घडिया ख़तम होने जा रहे है क्योकि, आज 8 July को यह फ़ोन लांच होगा।
कंपनी ने लांच से पहले CMF Phone 1 के कई प्रमुख फीचर्स के बारे में बता चुकी हैं, जैसे की इसका design, processor, camera, storage और भी बहुत कुछ। और CMF कंपनी इस फ़ोन की कीमत भी 20,000Rs के आस पास बतायी है, लेकिन लॉन्च से पहले इसकी कीमत खुलासा हो चूका है।
CMF, Nothing’s सब-ब्रांड पूरी तरीके से तैयार है अपने दमदार और बजट स्मार्टफोन CMF Phone 1 को लॉन्च करने के लिए। CMF Phone 1 आज 8 July को 2:30pm को लॉन्च होने जा रहा है। यह फ़ोन MediaTek Dimensity 7300 के साथ अपने अनोखे फीचर्स जैसे इसका अनोखा design, replaceable backs और अलग-अलग प्रकार की accessories के support के साथ बहुत चर्चे में है।
लेकिन CMF Phone 1 के लॉन्च से पहले किसी ने Twitter में इस फ़ोन की कीमत का खुलासा कर दिया है, Twitter एक screenshot शेयर किया गया है जिसमे इस फ़ोन की कीमत के बारे में बताया गया है लेकिन इस फोटो में जो कीमत बताई गयी है उसके पीछे की कहानी कुछ अलग है।
फ़ोन के लॉन्च से पहले छात्रों के लिए एक खुश खबरि है Nothing’s सब-ब्रैंड CMF द्वारा गुरुवार को CMF Student Referral Program की घोषणा की गई।
जिसमे छात्रों को कंपनी के तरफ से CMF ब्रांड के products जितने का मौका मिलेगा।
CMF Phone 1 Specifications और Features
Design
CMF, अपने मूल ब्रांड Nothing की तरह, अपने पहले फोन के साथ कुछ अनोखा और असामान्य देने का प्रयास कर रहा है। सीएमएफ फोन 1 में एक customisable back Design है जिसमे अलग-अलग प्रकार के attachments लगा सकते है। आप बैक पैनल को बदल सकते हैं और यहां तक कि इसमें एक्सेसरीज भी लगा सकते हैं। इसके अलावा, डिवाइस में निचले बाएं कोने में एक spinning wheel है जो आपको डोरी या स्टैंड जैसे सामान लगाने देता है।
Display
CMF Phone 1 जो की एक शानदार 6.67 inch Super AMOLED Full HD+ पैनल के साथ आएग, जिसमे 120 Hz का refresh rate आउट 2000 nits peak brightness होगी और डिज़ाइन में पंच-होल डिस्प्ले है जिसमें सभी तरफ पतले बेजल्स दिए हैं। डिवाइस में IP52 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है।
Processor
Device अपने दमदार processor MediaTek Dimensity 7300 5G SoC के साथ अत है जिसमे Mali-G615 GPU दिया गया है।
Camera
फोन में पीछे की तरफ ओवल शेप का एक डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमे एक 50MP sony sensor का प्राइमरी कैमरा और दूसरा depth sensor कैमरा शामिल है और फ़्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है।
इसे भी पढ़े :-
Software and OS
CMF Phone 1 Android 14-आधारित Nothing OS 2.6.0 पर चलेगा, जिसमे ChatGPT का भी support होगा।
RAM and Storage
यह फोन 8GB RAM के साथ और 2GB virtual RAM के साथ आता है। स्टोरेज की बात आकर तो फोन 128GB storage के साथ आएगा, जिसे microSD कार्ड के माध्यम से 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Battery and Charging
फोन में दमदार 5,000mAh की battery होगी, जिसके साथ 33W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।
Colours
Nothing’s के सब-ब्रांड CMF ने इस बार कुछ ऐसा अनोखा किया है जिससे ग्राहकों को फोन सिर्फ एक ही कलर में चलाने की झंझट से आजादी मिलेगी, क्योकि CMF Phone 1 में दिया गया है swappable back panel जिसमे आप अपने मन मुताबिक अलग-अलग कलर के back panel लगा सकते है। और back panels 4 कलर में उपलब्ध होंगे black, orange, blue और lightgreen.
Upgrades and Updates
कंपनी CMF Phone 1 के लिए दो साल के OS upgrades और तीन साल के security patch updates का वादा करती है।
Launch Date, Sale, Expected and Leaked Price, and Where to Buy in India
CMF Phone 1 आज 8 July, 2:30 pm को officially लॉन्च होगा और सूत्रों के अनुसार इसकी खरीदारी 12 जुलाई से चालू होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कंपनी के द्वारा इसकी कीमत भी बता दी गयी है जो की 20,000Rs के अस्स पास बताई जा रही है, लेकिन Twitter में इसकी कीमत खुलासा हो चूका है जिसमे की फोटो से यह पता चल रहा है की इस फोन की कीमत 14,999 Rsदिख रही है लेकिन ये कीमत अपने पुराने फोन को exchange करने के कारन दिख रही है, और इसकी असली कीमत 17,999Rs हो सकती है bank offers के साथ।
आप इस फोन को flipkart से या फिर CMF की offical website से खरीद सकते है।
CMF Buds Pro 2, and CMF Watch Pro 2 launch
Nothing’s का सब-ब्रांड CMF अपने नए फ़ोन CMF Phone 1 के साथ CMF Buds Pro 2 और CMF Watch Pro 2 को भी 8 जुलाई को लॉन्च करेगा। CMF Watch Pro 2 को बदलने वाले बेज़ल दिए जायेगे है ऐसा कंपनी ने बताया है। दूसरी ओर, CMF Buds Pro 2 के बारे में दावा किया गया है कि यह 50 dB तक के hybrid active noise cancellation (ANC) को सपोर्ट करता है।
CMF Student Referral Program
फ़ोन के लॉन्च से पहले छात्रों के लिए एक खुश खबरि है Nothing’s सब-ब्रैंड CMF द्वारा गुरुवार को CMF Student Referral Program की घोषणा की गई।
देश भर के छात्र एक समर्पित वेबसाइट microsite पर पंजीकरण कर सकते हैं और CMF Phone 1, ब्रांड का पहला हैंडसेट CMF Buds Pro 2 या CMF Watch Pro 2 जीतने का मौका कमा सकते हैं। यह program 7 जुलाई चालू है और जितने वालो की घोषणा 8 जुलाई को होगी।
CMF Phone 1 को खरीदने वाले इच्छुक ग्राहक 8 July का अपने phone reminder लगा दे लॉन्च से पहले और इस फोन को खरीदने के लिए flipkart और CMF की offical website पे जा सकते है।
ऐसी और हिंदी खबरों के लिए नया नजारा से जुड़े रहे, और अपने विचार comment द्वारा जरूर बताए І
Leave a Reply