5 Interesting Facts about Venus Planet: Venus planet जो हमारे सौरमंडल का दूसरा ग्रह है इसके कई रोचत तथ्य है जैसे की Venus planet Mercury से भी ज्यादा गरम है और Venus का atmospheric pressure पृथ्वी से 90 गुना ज्यादा है l आज हम Venus planet के बारे में 5 Interesting Facts about Venus Planet जानेगे और एक अनोखा फैक्ट भी जानेंगे जो शायद आपको पता न हो l

Venus Planet में क्यों होता हे इस गृह पर 1 साल 1 दिन के बराबर ?

हमारे सौरमंडल का दूसरा ग्रह शुक्र है। यह ग्रह सभी ग्रहों में सबसे गर्म है। चूंकि इसका आकार तथा द्रव्यमान(mass) पृथ्वी के समान है इस कारण इसे पृथ्वी की जुड़वा बहन कहा जाता है। शुक्र ग्रह पर एक दिन की अवधि एक साल से ज्यादा होने का कारण यह है कि यह ग्रह सूर्य का चक्कर 225 दिनों में पूर्ण करता है जबकि यह खुद की कक्षा में घूमने के लिए 243 दिन लेता है ।

5 Interesting Facts about Venus Planet
Image by WikiImages from Pixabay

5 Interesting Facts about Venus Planet:

धूपकारी ग्रह :

वीनस एक धूपकारी ग्रह है, जिसकी वायुमंडलीय परतें सूर्य की तेज धारा को पूरी तरह नहीं रोक पाती है। इसके कारण इसकी सतह पर अत्यधिक तापमान होता है।

वीनस अपनी धुरी(axis) पर दक्षिणावर्त(clockwise) घूमता है :

लगभग सभी planet अपनी धुरी पर anticlockwise घूमते और सूर्य का भी चक्कर anticlockwise लगते है परन्तु Venus ऐसा planet है जो की सूर्य के तो anticlockwise चक्कर लगता है लेकिन आने ही धुरी (axis) पर clockwise घूमता है l

भौतिक संरचना :

वीनस का वायुमंडल स्वर्ग के समान है, जिसमें सूल्फरिक धुंध और घने कार्बन डाइऑक्साइड के मिश्रण के कारण तेल की गठान होती है। वीनस ग्रह हमारे सौर मंडल का अनोखा और रहस्यमय ग्रह है जिसमें हमें अभी भी बहुत कुछ जानने के लिए बचा है।

चंद्रमा के बाद Venus रात में सबसे ज्यादा चमकने वाला प्राकृतिक वस्तु है :

Venus के वायुमंडल में sulphuric acid के कारन ये परावर्तक(reflective) और चमकदार(shiny) दिखता हैं, इस वजह से हमे इसकी सतह नहीं दिखती हैं। इसकी चमक दिन के दौरान भी दिखाई देती है – अगर बदल साफ़ हो और आपको पता हो कहा देखना है l

5 interesting facts about venus
 

Venus का नाम रोमन की देवी जो की प्रेम और सुंदरता का प्रतिक है के नाम पर रखा है :

ऐसा माना जाता है कि शुक्र का नाम उसके आकाश में उज्ज्वल, चमकदार होने के कारण सुंदर रोमन देवी (Greek Aphrodite के समकक्ष) के नाम पर रखा गया था। प्राचीन खगोलविदों(astronomers) को जाने हुए पांच ग्रहों में से, यह सबसे चमकीला दिखा होगा।

इसे भी पढ़े :

Remal Cyclone Latest News

5 interesting facts about venus
Image by Daniel Roberts from Pixabay

विमानयान में उत्कृष्टता :

वीनस का अध्ययन करने के लिए अनेक अंतरिक्ष मिशनों ने अपने रूपांतरण की कोशिश की है। इसमें से कुछ मिशन सफल रहे हैं, जैसे कि NASA का ‘मैगेलेन’ मिशन जो वीनस की गहन अध्ययन करता है।

इसरो का नया मिशन शुक्र गृह :

ISRO हाल ही में शुक्र ग्रह के अध्ययन के लिए शुक्रयान मिशन को इस साल (2024) के अंत में लॉन्च करने जा रहा है यह भारत का मंगल ग्रह के बाद दूसरा इंटर प्लेनेटरी मिशन है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य शुक्र ग्रह के वायुमंडल को जानना तथा जीवन प्रत्याशा को खोजना है। क्योंकि कई वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ग्रह में फॉस्फाइन गैस हैं जो की इस बात का सबूत है की यंहा जीवन संभव है।

Conclusion :

हमने आज आपको 5Interesting Facts about Venus Planet बताये, धूपकारी ग्रह जिसकी अद्वितीय विशेषताओं और गर्म सतह ने हमें हैरान किया है। उसकी विमानयान में उत्कृष्टता और अन्य अंतरिक्ष मिशन उसके रहस्यों को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

अगर आपको हमारा यहाँ आर्टिकल अच्छा लगा तो इसको जरूर share करे और आपकी राय हमें comments के द्वारा जरूर बताये l

Share On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news

Related Post