Xiaomi 14 Civi Expected Price in India भारतीय नागरिक जो की उत्सुक्ता से इंतेज़ार कर रहे थे Xiaomi 14 Civi का वो अब भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपना प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, इसकी official Launch date 12 June दी गई है। ये Xiaomi की Civi सीरीज़ का पेहला smartphone है और Xiaomi ने Civi को Cinematic Vision बोला है

कंपनी ने Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन के कई प्रमुख फीचर्स को reveal किया है। फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन भी सामने आ गए हैं। इसे Xiaomi Civi 4 Pro का rebranded version भी बताया जा रहा है, जिसे इस साल मार्च में China में launch किया गया था।

Xiaomi 14 Civi को एक आकर्षक flagship विकल्प के रूप में पेश किया गया है, जो किफायती मूल्य (budget price) पर flagship features का दावा करता है। लॉन्च से पहले Xiaomi 14 Civi की संभावित कीमत के साथ-साथ अपेक्षित RAM और Storage variants का भी पता चला है। Flipkart और कंपनी की official वेबसाइट पर Xiaomi 14 Civi इंडिया लॉन्च के लिए एक offical page भी बनाया गया है।

Xiaomi 14 Civi

Xiaomi 14 Civi Highlights

  • भारत में इसकी कीमत 40,000 से 50,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
  • इसके Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जोकि एक flagship प्रोसेसर है।
  • इसकी official Launch date 12 June दी गई है।
  • इसमें Leica professional camera system और floating quad curved display मौजूद है।

Xiaomi 14 Civi Full Specification and Features

Design and Display :

Xiaomi 14 civi Design and Display

इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ floating quad curved display दिया गया है। फ़ोन में 1.5K resolution और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। यह स्मार्टफोन 68Billions colors , Dolby Vision, HDR10+, 3000 nits (peak) brightness के साथ आएगा और इसका साइज़ 6.55 inches होगा, यह स्मार्टफोन in-display fingerprint sensor के साथ आता है।

Camera :

Xiaomi 14 Civi को इस सेगमेंट में Leica professional camera setup वाला पहला स्मार्टफोन कहा जा रहा है। फोटोग्राफी के लिए Civi सीरीज के इस फोन में triple-rear कैमरा setup होगा। कैमरा setup में 25mm cinematic HDR support के साथ 50MP Leica lenses, 2x optical zoom और 50mm focal length के साथ 50MP portrait telephoto lens और 120°field of view के साथ 12MP ultra-wide-angle lens शामिल होगा। सेल्फी के लिए, यह आने वाले फोन में 32MP+32MP dual-front camera setup होगा।

Xiaomi 14 civi camera

Software and OS :

Android 14 पर आधारित Xiaomi 14 Civi अपने HyperOS के साथ आता है।

Processor :

इस फ़ोन में लगा है Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 जो की 4 nm का एक octa-core प्रोसेसर है जिसमे Adreno 735 GPU शामिल है।

Memory :

Xiaomi 14 Civi जो की UFS 4.0 Storage के साथ 3 variants में आता है

  • 256GB 12GB RAM
  • 512GB 12GB RAM
  • 512GB 16GB RAM

Battery :

इस फ़ोन को 4700 mAh की battery दी गयी है जिसमें 67W wired charging का सपोर्ट है, जो 100% सिर्फ 40 minutes में charge कर देता है इसकी battery की life 1600 Charge Cycle बताया गया है।

Speaker and Audio :

इस फ़ोन में stereo speakers है और ये फ़ोन 24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res wireless audio को सपोर्ट करता है।

Connectivity :

Xiaomi 14 Civi में Connectivity के लिए dual-SIM 5G connectivity, Wi-Fi 802.1, dual-band, Wi-Fi Direct और Bluetooth 5.4 दिया गया है। इसमें USB Type-C 2.0 भी मिलता है।

Colour Variants :

Xiaomi 14 Civi Colour Variant:

  • Cruise Blue (dual-slice edition)

  • Matcha Green (Nano-tech vegan leather edition)

  • Shadow Black (classic matte edition)

colour options उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े :

Xiaomi 14 Civi launch date , Sale Pricing and Where to Buy in India :


Xiaomi 14 Civi भारत में 12 June को लॉन्च होने जा रहा है, और इसकी कीमत का अनुमान 40,000 – 50000 रुपये लगाया जा रही है। यह आधुनिक स्मार्टफोन को आप Xiaomi के official website और Exclusively Flipkart पे खरीद पाएंगे है।

Important Links:

आपको केसा लगा Xiaomi 14 Civi,अपनी विचार comment द्वारा जरूर बताए І ऐसी और खबरों के लिए नया नजारा (Naya Nazara) से जुड़े रहिये І

Share On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news

Related Post