भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और ऐसे में Lok Sabha Election 2024 और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाते है, जब एक तरफ यूरोप में विभिन्न देशों इंग्लैंड,जर्मनी, फ्रांस और विश्व शक्ति अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रगति पर हैंI

Prime Minister Narendra Modi And Congress Leader Rahul Gandhi. (PTI Photos)

Lok Sabha Election भारत के सामने चुनौतियां एवं समाधान:

यूक्रेन एवं रूस संकट ,इजराइल फिलिस्तीन संघर्ष, अफगानिस्तान में अलकायदा की पुनः वापसी ,चीन एवं पाकिस्तान की भारत विरोधी गतिविधियां, मालदीप का भारत विरोधी बयान,अफ्रीकी राष्ट्रों में आपसी संघर्ष की स्थिति जैसी विकट परिस्थितियों से निपटने हेतु एक सशक्त सरकार की आवश्यकता है जो न केवल आंतरिक मुद्दों को सुलझाए अपितु आशावादी वैदेशिक नीति को क्रियान्वित करे।

वर्तमान सरकार का दावा:

वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी जो 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है के लिए 2024 के चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से काम नहीं है।

उनका दावा है कि कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर वहां पर न केवल सुशासन व्यवस्था को मजबूत किया, बल्कि आतंकवाद को कम किया है।कुछ दूसरे दावों में सर्जिकल स्ट्राइक,राम मंदिर,वैश्विक स्तर पर राजनीतिक आर्थिक सांस्कृतिक एवं खेलों को बढ़ावा देने जैसे एजेंडा है।

विपक्ष का आरोप:

जहां सरकार अपने उपलब्धियां का जिक्र कर रही है वहीं दूसरी ओर विपक्ष उनको निजीकरण को बढ़ावा,सरकारी नौकरियों में कमी, सेवा में अग्नि वीर की नियुक्ति, एवं वर्ग विशेष को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है।

विपक्षी दल इन्हीं मुद्दों को निशाना बना रहा है और उनका आरोप है कि सरकार यदि सत्तारूढ़ पार्टी की बनी तो वह संविधान में व्यापक संशोधन कर देंगे और सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग भी विपक्षी पार्टी के नेताओं को बंदी बनाने में किया जा रहा है।

election 2024
Election 2024

सरकार का एजेंडा क्या है ??

इस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी का प्रमुख एजेंडा हिंदुत्व, विकसित भारत,5 ट्रिलियन तक की अर्थव्यवस्था, भारत को महाशक्ति बनाना 2047 तक। वहीं विपक्ष विभिन्न तरीकों से इसका खंडन कर रहा है।

इसे भी पढ़े :

Lok Sabha Election 2024 Schedule and Seats:

Election की घोषणा 16 मार्च को मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई। घोषणा में बताया गया की 544 सीटों पर मतदान 7 चरणों में किए जायेंगे। जिनका विवरण नीचे दिए तालिका पर है।

Lok Sabha Election Date and Seats Table:

Lok Sabha Election 2024: Exit polls date and time. Where to watch?

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का समापन शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के साथ होगा।

एक बार मतदान समाप्त होने के बाद, सभी की निगाहें एग्जिट पोल पर होंगी, जो भविष्यवाणी करेंगे कि कौन सा गठबंधन देश की अगली सरकार बनाएगा – सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) या कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी इंडिया (INDIA)। चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक जून को शाम छह बजे तक समाचार चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे प्रकाशित करने पर रोक लगा दी थी।

समाचार चैनल शनिवार शाम 6:30-7 बजे तक अपने अनुमानों का खुलासा करना शुरू कर देंगे। इसे YouTube सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा।

List of News Channel to watch exit polls :

Lok Sabha Election 2024 Result :

Lok Sabha Election 2024 Result किसके सर पर होगा ताज, किसे देगी जनता आशीर्वाद यह तो 4 जून को ही सुनिश्चित होगा लेकिन 6 चरणों के चुनाव में जनता का मिला–जुला मूड नजर आ रहा है। यह तो वक्त की बात है कि कौन किस पर हावी होगा? लेकिन देश को ध्यान में रखते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार की आवश्यकता है। जो देश को भविष्य मुखी रोजगार मुखी एवं संयोजित विकास मुखी बना सके एवं आने वाली समस्याओं का स्थाई समाधान खोज सके।

आपकी क्या विचार धरा है इस मुद्दे पर हमे comments द्वारा जरूर बताए और इसे शेयर करना न भूले |

Share On

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news

Related Post